POCO F6 5G Phone बाजारों में लॉन्च होते ही मचाया तहलका

POCO F6 5G:- भारतीय मोबाइल मार्किट में पोको एफ6 5जी के इस फोन नें मचाया तहलका क्योकि इस फोन को खास कर गेमिग के लिए बनाया गया है, इसमें मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ अन्य आधुनिक विशेषताएं भी दी गई है। बाजारों में तो आपको बहुत से अच्छे से अच्छा फोन देखने को मिलेगा, लेकिन ये फोन gaming के मामले में तो iPhone को भी टक्कर देता है। इसमें आपको Xiaomi HyperOS ( ANDROID 14 ) का सपोर्ट मिलता है। चलिए POCO F6 5G के बारें मे हम आपको सारी जानकारी बताते है।

POCO F6 5G स्मार्ट फोन Color

पोको के इस फोन में आपको दो कलर देखने को मिलते है, दोनो ही कलर फोन को एक शानदार लुक देते है, जोकि देखने में किसी मंहगे फोन को दर्शाता है।

  1. Silver Titanium Color
  2. Black Color

POCO F6 5G Weight ( वजन )

वजन की बात करें तो ये एक फ्लेकशिप स्क्रीन के साथ बहुत ही पतला फोन है, जोकि 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, पर फिर भी इसका वजन हाथ में महसूस नही करेगा। इस फोन का वजन 183.44 g के साथ आता है। जोकि इनहेड़ काफी अच्छा फील आता है।

POCO F6 5G Security Updates ( फोन सुरक्षा )

आज कल के फोनों में आपको Security Updates इतनी खास देखने को नहीं मिलती, लेकिन इस फोन कंपनी ने हर एक चीज पर गहराई से ध्यान दिया है, इसमें आपको Security के लिए 3 Years Major Android Updates और 4 Years Security Updates देखने को मिलेगे जोकि हाल फिलाल के स्मार्ट फोन में देखने को नहीं मिलते।

POCO F6 5G Screen protetion ( स्क्रीन सुरक्षा )

  • POCO F6 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
  • इस फोन में आपको स्कीन रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ दिया जाता है।
  • POCO F6 5G Phone में आपको 1.5K, 12-bit AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलता है।
  • इसमें आपको स्क्रीन सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus का स्पोर्ट दिया जाता है।
  • ब्राइटनेस के मामले में भी फोन पीछे नही है, इसमे 2400 nits Peak Brightness मिलती है।
  • स्मार्टफोन में आपको Indispley fingerprint मिलता है।

POCO F6 5G Processor ( प्रोसेसर )

POCO F6 5G के इस फोन में आपको गेमिग के लिए खास कर ध्यान दिया गया है, क्योकि पोको अपने स्मार्ट फोन को गेमिग के लिए जाना जाता है,

  • POCO F6 5G में आपको Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है, जोकि इस रेट में किसी ओर फोन में मिलना सम्भव नही है,
  • इस फोन का AnTuTu Score 1,530,662  इतना देखने को मिलता है। और ये फोन Xiaomi HyperOS ( ANDROID 14 ) के साथ आता है।
  • इसमें आपको 8GB/256 LPDDR5X और 12GB/512 UFS4.0 की RAM AND ROM मिलती है।

POCO F6 5G IceLoop System ( कुलिंग सिस्टम )

पोको नें अपने सभी फोनो में तो नही बल्कि कुछ फोनो में GAMING IceLoop System लगाया है, इससे आपको फोन गर्म होने से बचेगा। ये सिस्टम आपके स्मार्ट फोन को बिल्कुल भी हीट नही होने देगा। क्योकि कंपनी का दावा है कि इसमें आपको POCO F6 5G IceLoop System:- 3x cooling improvement of traditinal VC ( LiquidCool 4.0 ) का स्पोर्ट मिलाता है।

POCO F6 5G Waterproof

पोको फोन में आपको IP64 under water Certification का स्पोर्ट मिलता है, जोकि वाकेय में दमदार बात है।

POCO F6 5G Battery ( बैटरी )

POCO F6 5G फोन में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है, जो इस फोन को 2 से 3 दिन के लिए चला सकती है,

  • POCO F6 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी Battery मिल जाती है।
  • POCO फोन में बैटरी बैकअप के साथ एक फास्ट 120W Super Fast Charger मिल जाता है। जोकि USB Type A-C के साथ आता है।

POCO F6 5G Camera ( कैमरा )

  • POCO F6 5G स्मार्टफोन में आपको तीन कैमरा सेटअप दिया जाता है।
  • इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX882 ( OIS ) के साथ और दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा लेन्स 20 मेगापिक्सल के साथ आता है।
  • सेल्फी कैमरे में आपको फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है।
  • POCO F6 5G के स्मार्टफोन में आप ( video 4K, 1080 me record ) विडियो रिकॉड कर सकते है।

POCO F6 5G Price ( कीमत )

भारतीय बाजारों में यह फोन आपको 20हजार से 25हजार के बीच में मिल जाएगा, क्योकि कंपनी का दावा है यह फो आपको अन्डर 25हजार के नीचे मिल सकता है।

product link :- Check now

    यह भी पढ़ेः- Lava yuva 5g Phone Launch in india: भारत के 5G स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च, देखिए इसके फीचर्स

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now

    Leave a Comment