Motorola g85 5G का डिजाइन लीक, स्नैपड्रेगन 6s Gen 3 Soc होने की संभावना क्या है सच्चाई..

Motorola g85:- भारत में मोटो ज सीरीज ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है इसको देखते हुए अपने फोन कंपनियों को बधाई नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन अभी पता चला है की मोटोरोला g85 5G फोन का स्पेसिफिकेशन का खुलासा क्या है मोटो G5 में कर्व डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल के ड्यूल रियल कैमरा दिए जाने की उम्मीद है और उसमें स्नैपड्रेगन 6S gen3 Soc और 12 जीबी रैम तक होने की संभावना बताई जा रही है .

Motorola g85
Motorola g85

Motorola g85 के स्पेसिफिकेशन की अफवाह

टिप्स्टर ने बताया है कि मोटो g85 एंड्राइड 14 पर आधारित होगा और साथ ही इसमें 6.67 इंच की 3D एलईडी डिस्प्ले होगी जो की (1080×2400 पिक्सल्स) इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और डेंसिटी 395 पीपीआई होगी यह फोन स्नैपड्रेगन 6S gen3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, इसमें आपको 12gb रैम और 256 जीबी का स्टोरेज देखने को मिलेगा.

Motorola g85 कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो मोटोरोला g85 में डुअल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है जिसमें f/1:79 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो की Sony IMX882 सेंसर के साथ सर्टिफिकेट है और वही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वर्ल्ड में डेथ सेंसर का प्रयोग किया गया है,

सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो की 1080p/60fps रेजोल्यूशन तक के वीडियो को बढ़िया आराम से कैप्चर कर सकता है.

Motorola g85 5G कनेक्टिविटी

मोटो G5 में कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई ब्लूटूथ 5.1,GPS, A-GPS, GLONASS and USB 2.0 पोर्ट दिए जाने के बाद कहीं जा रही है फोन में बायोमेट्रिक ऑथेटिकेशन के साथ साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है,

मोटो g85 बैटरी और चार्जर

मोटो g85 में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो की 30W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

Read more:- Samsung यूर्जस के लिए बड़ी खुशखबरी.. सैमसंग गैलेक्सी m15 5G पर भारी छूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment