HMD Atlas की स्पेसिफिकेशंस लीक 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा इस रेट में होगा लॉन्च?

HMD Atlas की स्पेसिफिकेशंस लीक 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा इस रेट में होगा लॉन्च?: HMD Atles फोन की फोटो हुई लीक यू.एस. मार्केट में बड़ा बवाल मच गया, क्योकि इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 8GM RAM और 128GM स्टोरेज के साथ होगा लॉन्च।

HMD Atlas ने खुद को Nokia कंपनी से भी अलग कर दिया था, क्योकि उनको मार्केट में कुछ अलग फोन लॉन्च करना था, जो कि मिड-रेंज के साथ बढ़िया कैमरा व बड़ी बैटरी को भी सपोर्ट करता हो, पर उससे पहले ही HMD Atlas की फोटो व स्पेसिफिकेशंस को लीक कर दिया गया है, लीक हुई फोटो से जानकारी प्राप्त करते हुए हमें पता लगा है कि इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले से साथ अन्य बहुत सी चीजें मिली है, तो सभी स्पेसिफिकेशंस को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ—

HMD Atlas की स्पेसिफिकेशंस लीक जानकारी

HMD Atlas की स्पेसिफिकेशंस लीक होने के बाद अन्य कमंपनियो ने फोन की कॉफी कर ली है, तो अब इससे ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए अन्य कमंपनियो द्वारा सभी जानकारी विस्तार से देख ली गई होगी जिससे कॉफी ब्राण्ड ने फोन के स्पेसिफिकेशंस को कॉफी कर लिया है। चलिए जानते है, कि ऐसा क्या है इस स्मार्टफोन में जो इसकी स्पेसिफिकेशंस लीक हुई।

HMD Atlas की स्पेसिफिकेशंस डिटेल्स

  • HMD Atlas मे डिस्प्ले की बात करें तो HMD Atlas में 6.64 इंच का LCD Display है, जो 1080p+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है,
  • HMD Atlas में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जो कि गेंमिग के लिए कॉफी अच्छा प्रोसेसर है, HMD Atlas 5G क्नेक्टिविटी के साथ मिलेगा।
  • HMD Atlas में 8GB रैम और 128GB स्टोरेट मिलेगा।
  • HMD Atlas में एक बड़ी बैटरी सपोर्ट देखने को मिलता है, जो कि 5500mAh की बड़ी बैटरी मानी जा रही है। इसमें चार्जर की बात करे तो आपको 40W का सुपर फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • HMD Atlas स्मार्टफोन में कैमरा की बात करे तो इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48MP का मैन कैमरा और 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और डेप्थ सेंसर भी होगा। फ्रंट में 16MP कैमरे का सपोर्ट होगा।
  • HMD Atlas के डाइमेंशन की बात करें तो स्मार्टफोन की लंबाई 163 मिमी, चौड़ाई 75 मिमी, मोटाई 8.75 मिमी और वजन 210 ग्राम होगा।
  • HMD Atlas फोन की 5G कनेक्टिविटी में वाई-फाई 5 (AC) , ब्लूटूथ 5.1 और एनएफसी का भी सपोर्ट मिलेगा।
  • HMD Atlas कीमत की बात करें तो, लॉन्च होने के समय HMD Atlas की कीमत $239.99 हो सकती है।

इसे भी पढ़ेः- Honor X9b 5G Discount: पर भारी-भरकम डिस्काउंट अभी चेक करें ऑफर डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment